सहारनपुर - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद सहारनपुर के समस्त निवासी, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से अपील है कि वर्तमान आपदा की इस घडी में जनपद के ऐसे निवासी जिनके पास अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, उनकी सहायता हेतु यदि कोई भी व्यक्ति, सामाजिक एवं धार्मिक संस्था स्वेच्छा से धनराशि देना चाहते हैं तो वे व्यक्ति रेडक्रास सोसायटी सहारनपुर के भारतीय स्टेट बैंक की कोर्ट रोड सहारनपुर शाखा में संचालित बैंक खाता संख्या-10841291781 आईएफएस कोड SBIN0000710 में धनराशि हस्तान्तरित/जमा कर सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थायें इस संबंध में डा0 सुनील कुमार वर्मा सचिव, रेडक्रास सोसायटी सहारनपुर के दूरभाष संख्या-9412111452 पर सम्पर्क कर सकते है।
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...
Comments
Post a Comment