सहारनपुर: मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बेहट रोड़ शाकुंभरी विहार स्थित एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया और श्वान (कुत्तों) के आप्रेशन सम्बंधी जानकारी लेने के साथ ही सेंटर पर और अधिक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा।
मेयर अजय कुमार सिंह, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज और निगम अधिकारियों की टीम के साथ एबीसी सेंटर पहुंचे और श्वान को पकड़ कर रखे जाने वाले स्थल, आप्रेशन रुम व आप्रेशन के बाद श्वान को रखे जाने वाले स्थल सहित पूरे सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर अधिक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। मेयर ने श्वान के आतंक से लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने मेयर को बताया कि हर रोज 15-20 श्वान पकड़कर लाये जा रहे हैं और उनका आप्रेशन कराया जा रहा है। अभी तक 2200 श्वान का आप्रेशन किया जा चुका है और कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान से श्वान पकड़े जाते है आप्रेशन के बाद उसी स्थान पर उन्हें छोड़ दिया जाता है, नियमानुसार उन्हें किसी दूसरे स्थान पर विस्थापित नहीं किया जा सकता। मेयर ने कर्मचारियों व चिकित्सक के लिए निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह सहित निर्माण व स्वास्थय विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कर...
Comments
Post a Comment